रसड़ा स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले पर अवैध अस्पताल, जनता बनाम प्रशासन!
संवाददाता उमाकांत वश्वकर्मा
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र में अवैध और बिना मानक के अस्पताल खुलेआम धंधा चला रहे हैं। यहां न योग्य डॉक्टर, न आधुनिक उपकरण और न ही रजिस्टर्ड मानक पूरे होते हैं, फिर भी मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग सबकुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे बैठा है।
लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत और भ्रष्टाचार की वजह से ऐसे अस्पतालों का नेटवर्क पनप रहा है। गरीब मरीज जान जोखिम में डालकर इलाज कराने को मजबूर हैं और हर बार शिकार वही होते हैं।
लोगों का गुस्सा अब उबाल पर है। जनता का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही कार्रवाई नहीं की तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। सवाल साफ है—क्या जनता की जान से खिलवाड़ करने वाले इन अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई होगी या फिर भ्रष्टाचार के बल पर ये ऐसे ही चलते रहेंगे?