अवैध देसी शराब सग तस्कर गिरफ्तार

Breaking

सम्बादाता उगसेन सिंह

32 पेटियों में भरी थी 1440 पाऊच ब्ल्यू लाईम देशी शराब

गाज़ीपुर। अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, जमानियां कोतवाली पुलिस टीम ने 32 पेटी (1440 पाऊच) अवैध देशी शराब ब्ल्यू लाईम व एक बोलेरो के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय मय हमराह के क्षेत्र में मौजूद थे, तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवढी पुलिया से आगे दाउदपुर तिराहा के पास से अभियुक्त विवेक कुमार पुत्र लल्लन राम निवासी मौनिया बिगहा (डालमिया नगर) थाना डेहरी जनपद रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास के बोलेरो न्यू नं. बीआर 24 ए एम 0286 से 32 पेटी में 1440 पाऊच देशी शराब ब्ल्यू लाईम बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध थाना जमानियाँ पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।