परौली जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड, एक अभियुक्त अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

मोहम्मद ताहिर
एटा
थाना जैथरा पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में, ग्राम परौली के जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड किया गया. पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदयशंकर सिंह के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जैथरा पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक अभियुक्त को अवैध शस्त्र एवं भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 08.12.2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना जैथरा पुलिस एवं जनपदीय टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम परौली के जंगल से एक अभियुक्त को भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण व अवैध तमंचों, व खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। एक अभियुक्त मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सहित, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।