उग्रसेन सिंह ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर
सादात।
थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय नगर के वार्ड दस का रहने वाला 14 वर्षीय छात्र दो दिन से लापता है। वह गुरुवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद घर नहीं पहुंचा। उसका कहीं पता नहीं चलने से परेशान परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वार्ड दस निवासी इमरान अंसारी ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि उनका पुत्र इकराम अंसारी नगर के एक इंटर कॉलेज में नौवीं कक्षा का छात्र है। बीते गुरुवार को वह घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन दोपहर में छुट्टी के बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने देर शाम तक स्कूल और रिश्तेदारों के यहां उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
शुक्रवार को परिजनों ने थाने में इकराम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और परिजनों की लगातार तलाश के बावजूद शनिवार शाम तक भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस बाबत थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है और जल्द ही छात्र को ढूंढ निकाला जाएगा।