सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर घनी आबादी के बीच बिना लाइसेंस के पटाखों की हो रही बिक्री

स्थानीय समाचार

जमानियां (गाजीपुर) स्थानीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बाजार में सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर दर्जनों दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से बिना लाइसेंस व अनुमति के पटाखों की बिक्री की जा रही है। वायु प्रदूषण व पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट काफी सख्त है। बावजूद इसके रेलवे स्टेशन बाजार के गांधी चौक से लेकर राधाकृष्ण मंदिर तक घनी आबादी व भीड़ भाड़ के बीच करीब दर्जन भर दुकानदार धड़ल्ले से बिना सुरक्षा मानकों के पटाखों की बिक्री कर रहे हैं। जिस पर शासन प्रशासन पूरी तरह है मौन है। हालांकि तहसील प्रशासन द्वारा कस्बा क्षेत्र के रामलीला मैदान पर केवल अनुज्ञप्ति प्राप्त करीब 9 दुकानों को पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। लेकिन स्टेशन बाजार में बिना अनुज्ञप्ति व अनुमति के ही धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री की जा रही है। जहां संभावित घटना दुर्घटना को लेकर किसी भी प्रकार की सुरक्षा का कोई उपाय नहीं किया गया है। वहीं सूत्रों की माने तो स्थानीय चौकी पुलिस को सुविधा शुल्क देकर ये सभी दुकानदार अवैध तरीके से घनी आबादी के बीच पटाखों की बिक्री कर रहें हैं। इस संबंध में एसडीएम डॉ हर्षिता तिवारी ने बताया कि केवल तहसील मुख्यालय के रामलीला मैदान पर पटाखों की बिक्री की अनुमति दी गयी। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर पटाखों की बिक्री की कोई अनुमति नहीं दी गयी है।