राजा भैया ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मैंने 20 साल दिए हैं. मेरे लिए समाजवादी पार्टी सबसे पहले है. मैंने 28 सालों में 20 साल समाजवादी पार्टी को दिए हैं. मेरे लिए समाजवादी पार्टी पहले है. मेरे लिए यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है.जल्द होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में नए गठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का राजा भैया की पार्टी से गठबंधन हो सकता है. इन अटकलों के बीच राजा भैया का एक बड़ा बयान सामने आया है.
कहा जा रहा है कि राजा भैया ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की है. इसके बाद राजा भैया ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मैंने 20 साल दिए हैं. मेरे लिए समाजवादी पार्टी सबसे पहले है. मैंने 28 सालों में 20 साल समाजवादी पार्टी को दिए हैं. मेरे लिए समाजवादी पार्टी पहले है. मेरे लिए यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल दरअसल राजा भैया से मिलने उनके आवास पहुंचे थे और उनसे बातचीत की थी. इस दौरान दोनों के बीच मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत हुई. हालांकि, अभी इस पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.