नीरज शुक्ला/रामनगरबाराबंकी: सरकारी हेडपंप कई माह से खराब पड़े हैं गर्मी के दिनों में भी हैंडपंप चालू नहीं कराए गए हैंडपंप खराब होने की वजह से लोगों को पानी पीने के लिए परेशान होना पड़ता है। भीषण गर्मी के बीच हर समय लोगों के हलक सूखते रहते हैं लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए हैंडपंपों के भरोसे रहना पड़ता है। गांव में हेडपंप की खराबी पर गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत सचिव से शिकायत की है उसके बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विकासखंड सूरतगंज के जगजीवनपुर गांव में लगे हैंडपंप कई महीनों से खराब है और लोगों में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। लेकिन जिम्मेदारों की ओर से इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है लोगों का कहना है कि इस गर्मी में हर समय गला सूखता रहता है और प्यास बुझाने के लिए बार-बार पानी पीना पड़ता है लेकिन खराब हैंडपंप लोगों की प्यास बुझाने के लिए नाकाम साबित हो रहे हैं कई बार इसकी सूचना जिम्मेदारों को दी गई है लेकिन आज तक हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराई गई।
