लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसड़ा द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन कार्यक्रम सभी ने एक दूसरे को लगाए गुलाल।

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

बलिया/ श्री लखनेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसड़ा द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम और मासिक बैठक श्री विश्वकर्मा मंदिर श्रीनाथ मठ रसड़ा पर रविवार को समिति के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति को और विश्वकर्मा वंशजों को सशक्त बनाने पर चर्चा की गई साथ ही होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाये और आपस में हाथ मिलाते हुए एक दूसरे को गले लगाए। होली मिलन कार्यक्रम में भारतीय सबका दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह सेठ ने उपस्थित विश्वकर्मा बन्धुओं को अंग वस्त्र और भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर भेंट कर सबको सम्मानित किया। सेठ स्वयं घोसी लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी है। उन्होंने पंचशिल्पी समाज से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से जनता जनार्दन के आशिर्वाद से यदि मैं सदन में जाता हूं तो क्षेत्र के विकास के साथ पंच शिल्पी आयोग गठन करवाने की मांग करूंगा। होली मिलन समारोह और बैठक मे चौधरी प्रेम कुमार शर्मा पूर्व लेखपाल, डॉ. जी सी शर्मा, डॉ भुनेश्वर विश्वकर्मा, लल्लन शर्मा, दिनेश शर्मा, डॉ धीरज विश्वकर्मा,हंसदेव शर्मा, प्रभुनाथ शर्मा, हरिद्वार शर्मा, गोपाल शर्मा, सत्यम शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, जीतन शर्मा, विशाल शर्मा, सुमित कुमार शर्मा इतियादि विश्वकर्मा बन्धु सामील थे।