नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी: थाना क्षेत्र रामनगर के अंतर्गत रविवार शाम करीब आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग बहराइच-बांदा पर चन्दनापुर के पास एक ट्रैक्टर ट्राली और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर जो व्यक्ति घायल हुआ था उसको वही से जिला अस्पताल रेफर कर दिया और मृतक प्रदीप यादव पुत्र परशुराम यादव उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी बड़नपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लेकर आई है। जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।