संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), कोतवाली रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत महादेवा-सूरतगंज मार्ग पर अमराई गांव के पास आपस मे तीन कारों की जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसके कारण उन कारों में सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे रामनगर कोतवाल व महादेवा चौकी प्रभारी ने सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने उन में से एक कि हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार धौखरिया निवासी शिव प्रशाद अपनी पत्नी के साथ UP78 E 0250 कार से सूरतगंज की ओर जा रहा था। वहीं संदीप पुत्र समई व भीमा पुत्र केशन निवासी महादेवा अपनी कार UP32 EE 2943 से महादेवा आ रहा था। अमराई गांव के पास पहुंचते ही दोनों कारों की जोरदार भिड़ंत हो गयी। ठीक उसी समय परिवार सहित थाना बदोसराय गांव बरदारी के श्याम जी गोस्वामी पुत्र तेज नारायण अनियंत्रित कार UP32 LW 2625 ने भी आकर टक्कर मार दी।
इस भीषण कारों की टक्कर में श्याम जी गोस्वामी उनकी पत्नी पूनम व उनका बेटा क्षितिज,ओम, हेमंत,छवि, भीमा, व संदीप बुरी तरह से घायल हो गए। इस सड़क दुर्घटना की जानकारी पाते ही कोतवाल रत्नेश कुमार पांडेय अपने दल बल के साथ पहुंचकर घायलों को सीएचसी भिजवाया जहां डॉक्टरों ने भीमा की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है बाकी लोगों का उपचार जारी है।