डंपर व सीएनजी एल्फा में जोरदार भिड़ंत,पांच घायल

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/रामनगर बाराबंकी: थानाक्षेत्र के अंतर्गत बहराइच-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कटियारा के निकट सीएनजी एल्फा व डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गयी जिसमें सीएनजी एल्फा में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए सीएचसी रामनगर भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए सभी लोगों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप शुक्ला पुत्र प्रताप कुमार शुक्ला निवासी रजनापुर, पंकज पुत्र कमलेश निवासी आरिफ नगर,हरिकिशन पुत्र पूरन सिंह निवासी तरबगंज गोंडा व रानी सिंह पत्नी हरिकिशन, राकेश पुत्र जमुना प्रशाद निवासी रामनगर एल्फा में सवार थे। कटियारा गांव के निकट पहुंचते ही यह सड़क दुर्घटना हो गयी जिसके कारण इन पांच लोगों को गंभीर चोटें आई है।