श्याम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केक काटकर मनाया गया श्याम प्रभु का हैप्पी बर्थडे।

स्थानीय समाचार

श्याम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केक काटकर मनाया गया श्याम प्रभु का हैप्पी बर्थडे।

 

संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला

 

कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के शुभ अवसर पर पयागपुर के भूप गंज बाजार में स्थित त्रिदेव मंदिर में श्याम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केक काटकर मनाया गया श्याम प्रभु का हैप्पी बर्थडे।
इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करके मंगल कामना की। शनिवार को दोपहर में सवामणी प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस दौरान रात्रि 12:00 बजे आतिशबाजी की गई एवं केक काटकर जन्मदिन मनाया गया । इस दौरान श्रद्धालुओं ने फूल की होली खेली। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज अग्रवाल ने गणेश वंदना से की इसके पश्चात मुख्य भजन गायक श्याम बिहारी शर्मा ने खाटू श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान करते हुए भजनों की झड़ी लगा दी ।इन्होंने ह।रा हू बाबा पर तुझपे भरोसा है ,जीतूंगा एक दिन मेरा दिल यह कहता है ।सर्वाधिक सराहा गया इस प्रस्तुतीकरण पर श्रद्धालु झूमते रहे। इसके अलावा अनमोल गुप्ता ने हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया। राहुल सोनी ने श्याम प्रभु के श्रृंगार का वर्णन करते हुए कहा कजरारे काले काले तेरे नैन, नजर ना लग जाए ओए होए होए ।लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा ।इसके अलावा बाल कलाकार कृष्णा नोसरिया, विभोर अग्रवाल ,पप्पू शर्मा ,कुंज बिहारी शर्मा विजय सोनी एवं नानपारा से आए भजन गायक कुलदीप शर्मा ने अपनी अपनी रचनाएं पेश की।
इस दौरान आयोजन समिति के रामगोपाल बागड़िया ,श्यामसुंदर नोसरिया ,राहुल बागड़िया, रितेश, अवनीश पंसारी ,पवन अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल एवं सौरभ केरिया समेत तमाम लोग मौजूद रहे।