संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान
लखनऊ। अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। प्रदेश सरकार ने हाईवे पर टोल टैक्स को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने NHAI के साथ मिलकर प्रदेश के 7 टोल प्लाजा को फ्री कर दिया है। 45 दिनों तक वाहन चालक इसका फायदा उठा सकेंगे। अब यूपी के 7 टोल प्लाजाओं से गुजरने पर आपको कोई भी टोल टैक्स नहीं देना होगा। जनवरी 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर सरकार ने यह कदम उठाया है। 45 दिनों तक लोग इन टोल प्लाजा से बिना शुल्क दिए गुजर सकेंगे। हालांकि यह छूट सिर्फ निजी वाहनों के लिए होगी। कमर्शियल और भारी वाहनों को टोल देना होगा।
अगले साल जनवरी में होना है महाकुंभ
बता दें कि अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में महाकुंभ होना है। यूपी सरकार इसकी तैयारियां कर रही है। घाटों के किनारे तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसकी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर प्रदेश के इन सात टोल प्लाजाओं पर टोल टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि साल 2019 में जब कुंभ मिलेगा आयोजन हुआ था। तब भी टोल फ्री किया गया था।
मेला प्रशासन के अनुसार इस बार कुंभ में लगभग 55 प्रतिशत श्रद्धालु अपनी कारों, जीपों, बसों, ट्रकों और ट्रैक्टरों से पहुंचेंगे। वहीं 45 प्रतिशत लोग ट्रेन, बस और हवाई यात्रा का इस्तेमाल करेंगे। रेलवे ने भी कुंभ के लिए बड़ी तैयारी की है। इस दौरान 1200 स्पेशल ट्रेनें और 7000 से अधिक बसें चलाने की योजना बना रहा है।
यूपी के ये 7 प्लाजा रहेंगे टोल फ्री
1- चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा
2 -अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल
3 -लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल
4 -मिर्जापुर मार्ग पर मुंगारी टोल
5 -वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल
6 -कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल
7 -वाराणसी मार्ग पर हंड़िया टोल
मेला प्रशासन के अनुसार इस बार कुंभ में लगभग 55 प्रतिशत श्रद्धालु अपनी कारों, जीपों, बसों, ट्रकों और ट्रैक्टरों से पहुंचेंगे। वहीं 45 प्रतिशत लोग ट्रेन, बस और हवाई यात्रा का इस्तेमाल करेंगे। रेलवे ने भी कुंभ के लिए बड़ी तैयारी की है। इस दौरान 1200 स्पेशल ट्रेनें और 7000 से अधिक बसें चलाने की योजना बना रहा है।