गिरि बाबा इंटरप्राइजेज का भव्य उद्घाटन

Breaking

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य महाराज शत्रुघ्न दास जी से प्राप्त हुआ आशीर्वाद
संवाददाता उग्रसेन सिंह

गाजीपुर।
जखनियां विकासखंड के भुड़कुड़ा बाजार में बहुप्रतीक्षित ‘गिरि बाबा इंटरप्राइजेज’ प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन सिद्धपीठ भुड़कुडा़ मठ के महंत श्री शत्रुघ्न दास महाराज के कर-कमलों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और फीता काटकर संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह श्रद्धा, उल्लास और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
इस प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर अवधेश यति ने बताया कि प्रतिष्ठान की स्थापना का उद्देश्य क्षेत्रीय लोगों को भवन निर्माण से संबंधित समस्त सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है, ताकि ग्राहकों को बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान में टाइल्स, सेनेटरी सामान, बाथरूम फिटिंग, ग्रेनाइट, मार्बल आदि की सम्पूर्ण श्रृंखला सुलभ दरों पर उपलब्ध होगी। जिससे ग्राहकों को कही दूर जाने की आवश्यकता न पड़े सभी समान देहात की बाजार में ही उपलब्ध हो जाए
उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
राजेश राजभर, प्रदेश उपाध्यक्ष,
उमाशंकर यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष
धर्मवीर भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष,
अनुपम गोस्वामी,
पंकज सिंह,
अंकुर सिंह,
मदन राम, ग्राम प्रधान,
डॉ. वशिष्ठ गिरी,
अमरनाथ गिरी,
अश्विनी सिंह,
सर्वानंद सिंह,आशुतोष यति,विजय बहादुर सिंह,रामविलास यति,सुनील गोस्वामी,नीरज सिंह,
शंभू त्रिपाठी,अभय सिंह,विपिन सिंह प्रबंधक,
इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय सम्मानित जन उपस्थित रहे, जिन्होंने इस नई पहल का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान लोगों ने यह आशा जताई कि गिरि बाबा इंटरप्राइजेज न केवल व्यापार का केंद्र बनेगा, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और विकास में भी सकारात्मक योगदान देगा।