नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
विगत वर्षों से हो रहे महादेवा महोत्सव को इस बार भी तथाकथित बातों को लेकर इस महोत्सव को आगे की ओर टाला जा रहा है।पौराणिक तीर्थ स्थलों में से एक लोधेश्वर महादेवा में विगत वर्षों से चली आ रही अगहनी मेला इस बार चुनाव का बहाना बनाकर टाला जा रहा है आपको बताते चले कि पिछले दिनों हुए देवा महोत्सव व रामपुर महोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया लेकिन जब महादेवा महोत्सव की बात आई तो आला अधिकारियों की सहमति से फाल्गुन तक कराने की बात सामने आई है।अगहन में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी यानी 21 व 22 नवंबर की तारीख महादेवा प्रशाशन ने तय की है वही दूसरी तरफ बाराबंकी प्रशाशन इस तारीख को लेकर एक मत नही है जिस कारण लोगो मे भारी रोष व्याप्त है।लोगों का कहना है कि जो सास्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद होते थे वह सब अधिकारियों की वजह से नीचे गिरते जा रहे है,और तो और लोगों का यह भी कहना है कि जब से भाजपा सरकार आयी है तब से महादेवा महोत्सव की और भी अवहेलना होती जा रही है।
पूर्व में रहे जिलाधिकारी योगेस्वर राम मिश्रा को आज भी जनता याद करती है जिन्होंने महादेवा महोत्सव को बढ़ावा दिया और जिन्होंने खुद के पैसे खर्च करके इस महोत्सव में झूले सर्कस व खाने पीने की व्यवस्था करते थे,महादेवा व्यापार मंडल के लोगों ने भी इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि ऐसा नही होना चाहिए था।
शाशन प्रशासन के अधिकारियों को एक बार फिर सोचना चाहिए जिससे महादेवा महोत्सव समय पर ही कराया जा सके।