गोरखपुर: एक बेटा ऐसा भी..बेड के नीचे मां का शव रखकर सोता था बेटा, दुर्गंध आने पर सुलगाता था अगरबत्ती

CRIME स्थानीय समाचार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर आई सामने आयी है। गुलरिहा इलाके के शिवपुर शहबाजगंज में 5 दिनों तक मां के शव को तख्त के नीचे बेटे ने छिपाए रखा। इतना ही नहीं बेड के नीचे शव रखकर ऊपर सोता था युवक। शव की बदबू भगाने के लिए अगरबत्ती व धूपबत्ती का सहारा लेता था युवक।

गुलहरिया थाना के शिवपुर सहबाजगंज क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक घर से तेज दुर्गन्ध आने लगी।पड़ोसियों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर के अंदर का नजारा देखा तो दंग रह गयी। मां की मौत के बाद बेटे ने शव को बेड के नीचे रखकर पिछले 5 दिनों से उसी पर सोता था। पुलिसने शव को पहले मोर्चरी भेजा, लेकिन बाद में बिना पोस्टमार्टम पंचनामा भरकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

वहीं जब पुलिस ने मृतका के बेटे से पूछताक्ष की तो उसने पुलिस के सामने बेतुकी बात बोली है। उसने कहा कि उसके पास कफन के लिए पैसे नहीं थे, इसी वजह से उसने चार दिनों तक दाह संस्कार नहीं किया। वह शव घर में रखकर पैसे का इंतजाम कर रहा था। पड़ोसियों की माने तो निखिल शराब का आदी है। निखिल की इस आदत से परेशान होकर उसकी पत्नी भी मायके चली गयी है।