महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी को जेड प्लस सुरक्षा दें-महंत जगजीत सिंह शास्त्री जी निर्मल अखाड़ा*

Breaking

  उत्तराखंड:

संवाददाता= ईश्वर सिंह

*केंद्र और राज्य सरकारों का नैतिक दायित्व है महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी को जेड प्लस सुरक्षा दें-महंत जगजीत सिंह शास्त्री जी निर्मल अखाड़ा*

   अपने गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज की सुरक्षा को लेकर यति सन्यासियों की पदयात्रा को बहुत समर्थन मिल रहा है।हरिद्वार के संत उनके लिये डाली जाने वाली जनहित याचिका पर हस्ताक्षर कर रहे हैं।

आज कनखल स्थित महामंडलेश्वर भगत राम जी श्री पंचायती उदासीन अखाड़ा, महामंडलेश्वर शारदा दीदी जी महानिर्माणी अखाड़ा ने यति सन्यासियों का खुल कर समर्थन करते हुए कहा कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने अपना पूरा जीवन सनातन धर्म की रक्षा के लिये लगाया है।उन्होंने खुल कर इस्लामिक जिहादियों से टक्कर ली है।उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना केंद्र सरकार और राज्य सरकार का दायित्व है।

समर्थन देने वालों में आज महामंडलेश्वर शारदा दीदी जी,महंत योगी दास महाराज जी, महंत जगजीत सिंह शास्त्री जी, संत जसकरण सिंह जी यति नरसिंहानंद गिरि जी की जेड प्लस सुरक्षा के हेतु जनहित याचिका पत्र में हस्ताक्षर किए।