संवाददाता आशीष सिंह राठौड़ आजमगढ़,◊मेंहनगर आजमगढ़। थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची के साथ सोमवार की रात एक युवक ने दुष्कर्म किया और कब्रिस्तान के पास लथपथ हाल में छोड़कर फरार हो गया। खोजने निकले परिजनों ने बच्ची को लथपथ हाल में पाया तो इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती करायाछोड़कर वह फरार हो गया। वहीं बच्ची को घर पर न पाकर परिजन तलाश में जुट गए। देर रात परिजन कब्रिस्तान के पास बच्ची को खून से लथपथ हाल में पाया और स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज कराया। मंगलवार की सुबह परिजनों ने अर्सलान के खिलाफ नामजद तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गई।। वहीं थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मेंहनगर-छतवारा मार्ग पर स्थित देवईत बाजार का सोमवार को मेला था। थाना क्षेत्र निवासी अर्सलान गांव की ही एक सात वर्षीया बच्ची को मेला दिखाने का लालच देकर अपने साथ ले गया। मेला में उसने उसे खिलाया-पिलाया। वापस गांव लौटते समय वह बच्ची को गांव के कब्रिस्तान के पास ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। बच्ची खून से लथपथ हो गई तो उसे वहीं छोड़कर वह
