घर से निकली युवती लापता,परिजनों ने कुएं में डूबने की जताई आशंका, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी),  थाना क्षेत्र रामनगर के महादेवा चौकी अंतर्गत बीती रात को एक अट्ठारह वर्षीय युवती अज्ञात कारणों से लापता हो गई।

परिजनों ने युवती की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नही चला। उसके बाद घर के पास के ही कुंए में युवती के चप्पल और दुप्पटा देखे गए जिससे कुएं में डूबने की परिजनों ने आशंका जताई हैं।

परिजनों की सूचना पर महादेवा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी अपने दल बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना रामनगर क्षेत्र के इब्राहीमपुर गांव निवासी कमला कांत उर्फ (पप्पू) की अठ्ठारह वर्षीय पुत्री वैष्णवी अज्ञात कारणों के चलते बीती रात अचानक से लापता हो गई जिसकी परिजनों ने तलाश करना शुरू किया तो देखा की उसके चप्पल और दुप्पटा घर के पास बने कुंए पर पड़े हुए दिखे जिस के आधार पर परिजनों ने कुंए में डूब जाने की आशंका जताई है।

सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ एस.डी.आर.एफ. टीम भी मौके पर तैनात होकर खोज बीन करने लगी।

इस संबंध में जब संवाददाता ने महादेव चौकी इंचार्ज से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि सुबह से लेकर शाम चार बजे तक कुआं से पानी निकलवाया गया हैं। पानी दोबारा भर आता हैं लेकिन तलाश जारी है। परिजनों के द्वारा तहरीर अभी तक नहीं मिली है तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।