संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान
एटा । नमामि गंगे जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत गांधी स्मारक इण्टर कॉलेज में मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स के छात्रों ने गंगा स्वच्छता रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी माता, जीवनदायिनी और संस्कृति की धरोहर है। हमें नदियों को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना चाहिए। नदियां ही नहीं किसी भी जलाशय को प्रदूषित होने से बचाने के लिए स्वयं से वादा करें। नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी आर्यन गौड़ ने छात्रों को नमामि गंगे योजना के विषय में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और एफलुएंट ट्रीटमेंट प्लांट की संचालन प्रकिया के बारे में भी छात्रों को समझाया। प्रधानाचार्य चंद्रजीत राव ने स्वच्छता को जीवन में अपनाने की बात कही।नदियों की पवित्रता बनाए रखने के लिए पालीथिन के थैलियां व कूड़ा करकट आदि नही फेकने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक नरेंद्र जी के साथ वन विभाग वन रक्षक राहुल यादव, शैलेश कुमार, बृजेश कुमार, राजेश तिवारी, शैलेन्द्र मिश्रा, सुभाष चन्द्र आदि मौजूद रहे।