नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
तहसील परिसर में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया तथा तहसीलदार विपुल सिंह को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने एक सप्ताह के भीतर सभी मांगों का उचित समाधान न होने पर अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष गुलजार हुसैन ने दिए ज्ञापन में कहा है कि किसान राशन कार्ड में यूनिट बढ़वाने के लिए पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
जंहा प्रधान खिलाफ हैं वंहा पात्रों के भी राशन कार्ड नहीं बन रहे और व्यक्ति सीधे लेकर जाता है तो सप्लाई इंस्पेक्टर अनुज सिंह कहते हैं कि जाओ अधिशाषी अधिकारी व सचिव से दस्तख्त करा कर लाओ। इनको स्वयं अधिकार है कि जांच कर कार्ड बनाए व यूनिट बढ़ाए लेकिन मनमानी की वजह से टाल रहे है। पात्रों के यूनिट बढ़ाए जाएं व कार्ड बनाए जाए इसके लिए उनको निर्देशित किया जाए। पूर्ति कार्यालय में जब से नए इंस्पेक्टर आए हैं उनकी कार्यालय मे मनमानी चरम पर है।
मनमाने नियम कानून बताकर कार्ड नहीं बनाए जा रहे। पात्र लोगों का कार्ड बनाया जाएं और गाँव गांव अभियान चला कर यूनिट बढ़वाए जाए।
इसके साथ ही तहसील में संपत्तियों की अविवादित दाखिल खारिज के मामलों के शीघ्र निस्तारण की व्यवस्था की जाए व गगियापुर के आयुष्मान केंद्र का सामान स्वास्थ्य कर्मी उठा ले गए हैं वह सामान वापस कर आयुष्मान केंद्र का नियमित संचालन कराया जाए।
भाकियू ने आठ सूत्रीय समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।
तहसीलदार विपुल सिंह ने बताया कि किसानों की जायज समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाएगा ।