बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू) ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 17 जून से शुरू होंगी और एक जुलाई को समाप्त होंगी। वहीं, विश्वविद्यालय ने 15 जून को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के चलते स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं के समयसारिणी में बदलाव किया है। अब स्नातक की परीक्षा 20 जुलाई और परास्नातक की 19 जून को समाप्त होंगी। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक स्नातक और परास्नातक की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 7 से 10 और सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होंगी। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के चलते मुख्य परीक्षा में भी संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
छात्रों को बैठाने में हुई दिक्कत
बरेली कॉलेज में शनिवार को परीक्षा के दौरान कई तरह की दिक्कतें हुईं। शनिवार को 6215, जिसमें पहली पाली में 2591 और दूसरी पाली में 3624 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना था। द्वितीय पाली की परीक्षा से पहले बारिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से छात्रों को केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत हुई।केंद्र में भी भागदौड़ मची रही। इसके अलावा करीब 50 छात्र ऐसे पहुंच गए, जिनका केंद्र पहले से निर्धारित नहीं था। यह छात्र विश्वविद्यालय से केंद्र बदलवाकर लाए थे। ऐसे में इन छात्रों को बैठाने में दिक्कत हुई। इस पर शिक्षकों ने नाराजगी भी जाहिर की।
परीक्षा में पकड़ा गया नकलची
बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल करते हुए सचल दल ने पकड़ लिया। बीए एजुकेशन द्वितीय वर्ष का छात्र गेसपेपर के पेज लेकर आया था। सचल दल ने यूएफएम कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी है।
प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित
बरेली कॉलेज ने स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षा के कई पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो रही हैं। एमए राजनीति शास्त्र, एमएससी वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, बीएससी बायोटेक्नोलाॅजी, बीए गृह विज्ञान, एमए भूगोल, बीएससी रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाओं के जारी किए हैं। छात्र कॉलेज की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
नए संसद भवन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी रहे मौजूद