संवाददाता मोनू भरती
मुहम्मदाबाद गोहना: मऊ
जब ऑनलाइन ठगी करने वाले ने समझा कि वह बच निकलेगा, तभी मऊ की साइबर टीम ने उसे तकनीक के जाल में उलझाकर ऐसा दांव खेला कि उड़ाई गई रकम लौट आई—वो भी एक-एक पैसा!
पड़ेरुआ निवासी कृष्णकांत मौर्य के साथ UPI के ज़रिए ₹20,000 की धोखाधड़ी हुई थी। लेकिन जैसे ही शिकायत साइबर पोर्टल पर दर्ज हुई, श्रीमान पुलिस अधीक्षक के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना व प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्रनाथ राय के निर्देशन में—महिला आरक्षी प्रिया सिंह और शालिनी मौर्य ने मिशन “रिफंड ऑपरेशन” शुरू किया
इन दो जांबाज़ महिला आरक्षियों ने न तो वक्त गंवाया, न ही ठगों को राहत दी। सटीक ट्रैकिंग, तेज़ रिस्पॉन्स और फुल फोकस के साथ कार्रवाई करते हुए उन्होंने 20,000 रुपये वापस आवेदक के खाते में पहुंचा दिए।
अब कृष्णकांत मौर्य मुस्कुरा रहे हैं और जनता कह रही है — “अगर साइबर टीम हो ऐसी, तो ठगों की खैर नहीं!