अनिल कनौजिया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में झोलाछाप अप्रशिक्षित डाक्टर गंभीर रोगों का इलाज कर मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है जिनके द्वारा सर्दी जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों का सस्ते में इलाज का दावा किया जा रहा है। जबकि इसके विपरीत फोड़ा फुंसी सहित बड़े बड़े ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। इसके लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से लाचार व मौन है, ऐसा ही एक गंभीर ताजा मामला प्रकाश में आया है। सिरौलीगौसपुर कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम पंचायत हजरत पुर में झोलाछाप डॉक्टर लवकुश चौहान ने पैसों के लालच में एक गरीब युवक को गुमराह कर उसकी उंगली ही काट डाली। जब उसकी उंगली में इन्फेक्शन अत्यधिक बढ़ा तो उसका घर बेचवाकर दूसरे अस्पताल में झोलाछाप डाक्टर नें इलाज करवाने की बात कह डाली। पीड़ित चंद्रर गौतम निवासी हजरतपुर ने कोतवाली बदोसराय में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके मामूली इंफेक्शन था जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में करवा रहा था कुछ उसको आराम भी था। हजरतपुर गांव में ही लव-कुश चौहान भवानीपुर दरौली थाना बदोसरांय निवासी क्लीनिक चला रहे थे पीड़ित को रोककर उंगलियों की जांच रिपोर्ट देखी और भरोसा दिलाते हुए कहा तुम्हारी उंगली का इन्फेक्शन मात्र 8 दिन में ठीक कर दूंगा करीब 2 हजार रुपए का खर्चा आएगा। विश्वास में लेकर झोलाछाप डॉक्टर ने करीब 13 हजार रूपए भी ऐंठ लिया और उंगली भी काट डाली, इंफेक्शन अत्यधिक बढ़ने पर झोलाछाप डॉक्टर ने कहा अपना घर बेच डालो और चलो तुम्हारा अपने जानने वाले अच्छे अस्पताल में इलाज करवा दूं। पीड़ित चंदर ने अपना घर बेचने व इलाज करवाने से मना कर दिया जिससे नाराज होकर डाक्टर गाली गलौज पर उतारू हो गए। पीड़ित ने रोते हुए बताया साहब बहुत गरीब आदमी हूं हमारे साथ अन्याय ना होने पाये सिर्फ मुझे न्याय चाहिए। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमर चौरसिया नें बताया मुकदमा दर्ज हो गया है जांच की जा रही है।
