चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 02 मोबाइल फोन, एक तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज शनिवार को थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण रामबाबू वर्मा उर्फ रेन्चो पुत्र स्व0 हरिश्चन्द वर्मा निवासी लालगंज, श्रवण कुमार रावत पुत्र राममिलन रावत निवासी सुरजवापुर मजरे तेलमा थाना दरियाबाद, सुजीत वर्मा पुत्र राजेश वर्मा निवासी डीह अशोकपुर मजरे चाचू सराय थाना रामनगर और राकेश कुमार वर्मा पुत्र रामनरेश निवासी किला बेलहरी थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे लूट के दो अदद मोबाइल फोन, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रामसनेही घाट पर मु0अ0सं0-477/2022 धारा-41/411/413 भादवि व मु0अ0सं0 478/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा माइक्रोमैक्स मोबाइल फोन करीब 3-4 दिन पहले थाना रामसनेही घाट क्षेत्रान्तर्गत एक लड़के से व एक अदद ओप्पो मोबाइल फोन करीब 4-5 दिन पहले दरियाबाद कस्बे के बाहर महमदाबाद रोड से छीना था।