डकैती की योजना बना रहे चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल व दो तमंचा जिन्दा कारतूस बरामद

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
रविवार को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर थाना दरियाबाद थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीम में चौकी प्रभारी अलियाबाद प्रवीण मिश्र एवं जयराम साथी पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को मिर्कापुर भिलौना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर चोरी की दो मोटर साइकिलें व दो अदद तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 29/2023 धारा 379/411/420/467/468/471/399/402 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो रेकी करके चोरी/लूट/डकैती जैसी घटना को अंजाम देते है। अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अलग–अलग जगह से मोटर साइकिल चोरी करते है तत्पश्चात चोरी किए गए वाहनों की नम्बर प्लेट बदल देते है तथा अवैध असलहा साथ में रखते है । अभियुक्तगण द्वारा एक मोटर साइकिल को थाना दरियाबाद क्षेत्रान्तर्गत तमौली चौराहा के पास से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 07/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा दूसरी मोटर साइकिल को ग्राम भेलसर थाना रुदौली जनपद अयोध्या से चोरी किया गया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण को सर्राफा व्यापारी के यहां डकैती की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया तथा मौके से फरार गिरोह का सरगना रामबाबू उर्फ रैन्चो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।