Jammu & Kashmir: पुंछ में सेना की गाड़ी में लगी आग, चार जवान शहीद

Breaking

जम्मू/नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में भीम्बर गली से संगीओत जाते समय वाहन में आग लगने से सेना के पांच जवानों की मौत हो गई। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना अपराह्न करीब तीन बजे हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘अपराह्न तीन बजे के करीब पुंछ जिले में भीम्बर गली से संगीओत की ओर जाते समय सेना के एक वाहन में आग लग गई।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस दुखद घटना में सेना के पांच जवानों की मौत हो गई।’’

सेना ने आग लगने की वजह आतंकी हमला बताया है। साथ ही आतंकी संगठन जैश समर्थित PAFF यानी पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।