आजाद शाह जमानिया (गाज़ीपुर)
जमानिया (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहां कोतवाली क्षेत्र के तलाशपुर पेट्रोल टंकी के पास ट्रैक्टर व स्कार्पियो की हुई जोरदार टक्कर में चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल, मौके पर पहुँची पुलिस। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुद्धवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे के आस पास स्टेशन बाजार की तरफ से होकर डेवढ़ी गांव की तरफ जा रहे। एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो की सामने से आ रहे। धान लदे ट्रैक्टर में तलाशपुर पेट्रोल पंप के पास जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे ट्रैक्टर व स्कार्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस सड़क दुर्घटना में स्कार्पियो पलट गया वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से गायब हो गया। दुर्घटना की तेज आवाज को सुनकर पहुँचे आस पास के लोगों ने पलटे हुए स्कार्पियो को सीधा किया। और पुलिस को सूचना देते हुए स्कॉर्पियो में सवार घायलों को बाहर निकाल कर। निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी रंजीत कुमार, कोतवाल वंदना सिंह, क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने घायलों तथा अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली। इस सड़क दुर्घटना में डेवढ़ी गांव निवासी पिंटू वर्मा, आशीष, ओमप्रकाश गुप्ता व अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराकर वाराणसी के लिए रेफर किया गया।