प्रधान प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने में चार पर मुकदमा दर्ज।

Agriculture Breaking स्थानीय समाचार
संवाददाता रामआशीषसिंह आजमगढ़
 
आजमगढ़।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवापार की प्रधान पूनम देवी पत्नी संजय कुमार निवासी चक साहदानियल से रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी देने पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। जहां संजय कुमार प्रधान प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि गांव के ही दुर्गा प्रसाद भारती,विजय कुमार पुत्र फागू निवासी साहदानियल थाना जीयनपुर एवं रघुवंशी उर्फ रघु निवासी देवापार,तैयब निवासी सोहरैया हाफीज ने 9 अगस्त 2025 को मुझे रंगदारी मांगे और ₹100000 में उनको दिया दो लाख रुपये और मांग रहे रहे थे नहीं दिया तो इन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। जिसको लेकर में कई बार जीयनपुर कोतवाली पर गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर डीआईजी आजमगढ़ को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर हमने जब गुहार लगाई तो जीयनपुर पुलिस ने इन चारों के खिलाफ रंगदारी मांगने आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। वही यह तीनों आरोपी दुर्गा भारती,रघुवंशी ऊर्फ रघु एव तैयब पिछला चुनाव प्रधानी का लड़ चूके हैं और दुर्गा भारती द्वारा तीन चार माह पूर्व जिलाधिकारी से गांव में 54 बिन्दुओ पर जांच की गुहार लगाई थी। जिस पर अप्रैल मई में ग्राम पंचायत में हुई लाखों की गड़बड़ी की शिकायतों की जांच कराने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जाँच भी की थी। जिस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा जांच की गई थी पर करवाई क्या हुई यह अभी फाइलों में लटका हुआ है। पर जिसको लेकर दोनों पक्षों में हमेशा तना तनी बनी रहती है और मामला काफी संगीन एव गंभीर है इस संबंध में जीयनपुर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह नहीं बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आगे जांच कर करवाई की जायेगी।मुकदमा दर्ज होने से गांव में हड़कम्प मचा हुआ है और मामला काफी ताना तनी का चल रहा है। इस संबंध में दुर्गा भारती ने बताया की ना तो मैने कोई इनसे रंगदरी मांगी है ना ही कोई मामला है हां यह जरुर है की गांव में जो गड़बड़ी की गई है।उसकी जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जांच कराई जा रही है जिसको लेकर मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा