राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
शनिवार को थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 289/2023 धारा 386/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण सुनील सिंह पुत्र अयोध्या कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह उर्फ छोटकऊ पुत्र देवबक्श सिंह निवासीगण ग्राम सेमराय, सुनील दीक्षित पुत्र योगेन्द्र दीक्षित निवासी मो0 धमेड़ी और अरुण सिंह पुत्र रामनरेश सिंह निवासी ग्राम सेमराय थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को फतेहपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से वाहनों की वसूली के कुल 7720/- रुपये नकद व 03 अदद वसूली की डायरी आदि बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा वाहन चालकों से 20-20 रुपये वसूल कर गाड़ी का नम्बर लगाते थे, चालकों द्वारा रुपया न देने पर उन्हे डराते धमकाते थे और वाहनो में बैठी सवारियां खाली करा देते थे, इस प्रकार अभियुक्तगणों द्वारा वसूली की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।