गोदाम से चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

मसौली बाराबंकी: बीते 16 जनवरी को शहाबपुर नहर पुलिया पर स्थित फोटोग्राफर की दुकान का ताला तोड़कर ड्रोन एव वीडियो कैमरा सहित लैपटॉप चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय 4 चोरो को गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया।
बताते चले कि गत 16 जनवरी की रात्रि को आजादनगर निवासी फोटोग्राफर चमन सिंह भारती पुत्र स्व0 मुन्नालाल भारती की शाहबपुर स्थित दुकान का ताला तोड़कर 3 अदद वीडियो कैमरा, दो ड्रोन व एक लैपटॉप चोरी हो गया था पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में बुधवार को मसौली पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से अंतर्जनपदीय जनपद सीतापुर के थाना तालगाँव के ग्राम रौरापुर निवासी मुनेन्द्र सिंह पुत्र मानसिंह ग्राम बम्हनापुर निवासी उपेन्द्र कुमार पटेल पुत्र सिलेख चन्द्र वर्मा नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के ग्राम लखनापुर निवासी राजा सिंह पुत्र स्व0 रमेश सिंह ग्राम बीबीपुर निवासी मो0 शाद पुत्र स्व0 अजहर अली को गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के कब्जे एव निशांदेही पर चोरी का 1 अदद ड्रोन कैमरा, 2 अदद वीडियो कैमरा, व 1 अदद लैपटॉप बरामद कर चोरी का खुलासा किया।


पूछताछ मे अभियुक्त मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम बांसा व हालपता ग्राम रानीबाजार निवासी अजय पुत्र राजकुमार जो मेरा रिश्तेदार है और पूर्व में इसी गोदाम पर कार्य करता था जिसकी मिलीभगत से चोरी किया था उक्त सामान को मो0 शाद, उपेन्द्र कुमार पटेल व राजा सिंह के हाथ बिक्री किया था पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरो को जेल भेजनें के बाद अभियुक्त अजय कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।