संवाददाता मोनू भारती
मुहम्मदाबाद गोहना मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा बीडीओ की परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से
67 अदद मार्कशीट एवं सर्टिफिकेटव अन्य दस्तावेज, दो अदद जीपीएस , दो अदद नकल कराने का उपकरण , दो अदद इलेक्ट्रानिक डिवाइस , एक अदद इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो लाल व काली बनियान में मोम के सहारे चिपका हुआ पतला तार लगा हुआ, एक जोड़ा माइक्रोफोन, एक अदद चीफ मेडिकल आफिसर इलाहाबाद की मुहर व पंड , तीन अदद सिल्वर आक्साइड बैटरी बरामद, 150000/-रु. एक लाख पचास हजार रु. नगद), एक अदद सुपर स्प्लेन्डर मोटर साइकिल बरामद किया है। घटना में शामिल दो अभियुक्त अभी वांछित हैं। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के आदेशानुसार मुहम्मदाबाद गोहना के क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय विक्रम सिंह के निर्देशन में चलाये गये अपराध व अपराधियों की गिरतारी हेतु अभियान के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। मुहम्मदाबाद गोहना थाने की टीम प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी मय हमराहिन स्वाट/ एसओजी टीम उ0नि० अमित कुमार मिश्रा प्रभारी स्वाटा/SOG मय हमराह के मुखबिर खास की सूचना पर पूर्व में थाने पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित नकल कराने वाले गिरोह की गिरतारी हेतु पुलिस बल को अवगत कराते हुए मय मुखबिर के साथ भैसहा मोड़ की तरफ चल दिये की भैंसहा मोड़ से कुछ दूर पहले ही मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि साहब वही जो कुछ व्यक्ति खडे है, वही है, मुखबिर खास हट बढ़ गया कि हम पुलिस वाले हिकमत अमली का प्रयोग करते हुए खड़े व्यक्तियों के पास पहुंचे तो खड़े व्यक्ति हम पुलिस वालो को देखकर सकपका कर भागना चाहे की मौके पर हमराही कर्मगण की मदद से भागने का मौका न देते हुए चारो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा पकड़े गये व्यक्तियों से बारी बारी उनका नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी चारो अभियुक्तगणो के पास से भारी संख्या में मार्कशीट एवं नकल के अन्य उपकरण के साथ नकदी रुपए बरामद किए गए। पकड़े गये अभियुक्तगणओ से उक्त के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछने पर बता रहा है कि साहब में भी मायापति दूबे व डा० राधेश्याम यादव के लिए काम करता हूँ तथा मेरे पास जो पैसे बरामद हुए है वह खंडविकास अधिकारी परीक्षा में नकल कराने के लिए अभ्यर्थियों से एडवांस में लिया गया पैसा है, तत्पश्चात पकडे गये चारो व्यक्ति बता रहे है कि हम सभी लोगो का एक गिरोह है तथा हम लोग मिलकर यह काम करते है। हम लोगों की गिरोह के सरगना मायापति दूबे व डा० राधेश्याम यादव है। तत्पश्चात पकड़े व्यक्ति अनिल चौहान पुत्र त्रिभुवन चौहान निवासी ओटनी थाना मु०बाद गोहना जनपद मऊ से थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 235/ 2023 धारा 406/419/420/504/506 आईपीसी के वादी राजेश कुमार पुत्र दीपचन्द निवासी बनकरा बुजुर्ग थाना घोसी जनपद मऊ से लिए गये पैसे के सम्बन्ध में पूछा गया तो बता रहा है कि साहब मैने उससे 25000 रू० लिया था लेकिन नकल नहीं करा पाया था। हम लोगो के पास बरामद पैसो में उसका भी पैसा है। उपरोक्त पकडे गये व्यक्ति प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियो को धोखे में रख कर ठगी कर व नकल कराने के नाम पर पैसा लेते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम ….
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी मय हमराह का० अखिलेश सिंह व का() चन्द्रभान यादव व का) विजय
यादव, उ0नि0 आदर्श श्रीवास्तव व हे0का0 महेन्द्र यादव व का० धरमचन्द सोनकर स्वाट टीम उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा प्रभारी स्वाद/SOG मय हमराह डे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, हे0का0 विकास यादव, का विशाल सिंह, का० विराट पटेल, का० राजेश यादव, का० रोहित सिंह, का० आदर्श मिश्रा व SOG टीम के का० अविनाश धर दूबे, का पंकज यादव, का० रिषभ द्विवेदी, का० अनिरुद्ध सिंह, का0 अनुदेश दन्त बनौधा सर्विलांस टीम हे०का विवेक सिंह व हे0का0 संजय सिंह शामिल रहे।