संवाददाता : जगदीश जोगसन
गिड़ा-10 सितम्बर2023,”एक कदम समाज व शिक्षा की ओर”की तर्ज पर मेघवाल समाज छात्रावास शिलान्यास एवं प्रतिभा सम्मान-समारोह-गिड़ा-2023 का भव्य आयोजन गिड़ा की धरा पर आयोजित हुआ। भामाशाहों के अदम्य साहस,लगन,त्याग और समर्पण की भावना से ओतप्रोत सणतरा रोड़,बाबासाहेब नगर-गिड़ा,जिला बालोतरा में एक ऐतिहासिक कार्य, जिसने संपूर्ण मेघवाल समाज को एकता के सूत्र में बांधने और अपनी दरियादिली दिखाते हुए जो जुनून और जज्बा दिखाया,वह तारीफे काबिल ही नहीं बल्कि संपूर्ण राजस्थान में एक ऐतिहासिक कदम कहा जाएगा। ऐसा आयोजन जो समाज के लिए बेहतरीन आयाम स्थापित करता नजर आया। वहां के आयोजकों ने इतनी माकूल व्यवस्था कर दी,जिसे शब्दों में व्यक्त करने के लिए शब्दकोश में शब्द ढूंढने को बाध्य होना पड़ा। हर कोई आयोजन व्यवस्था में खड़ा जब पाया,तो दर्शकगण,श्रोता गण,बच्चे -महिलाओं सहित हर चेहरा खुश नजर आया। महंत श्री गणेश नाथ जी महाराज मठ-सांचौर व अमृतदास जी महाराज रणजीत आश्रम बालोतरा के सान्निध्य तथा उनकी छत्रछाया में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमान हरीश चौधरी विधायक बायतु एवं पूर्व राजस्व मंत्री राजस्थान सरकार मंच की शोभा थे।मंच को सुशोभित कर रहे मुख्य वक्ता के रुप में सम्मानित श्री गोपाराम मेघवाल, पूर्व विधायक सिवाना तथा पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग राजस्थान सरकार,अति विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख बाड़मेर श्री महेंद्र चौधरी,सम्मानित श्री उदाराम मेघवाल पूर्व प्रधान शिव,श्रीमती प्रियंका मेघवाल,पूर्व जिला प्रमुख बाड़मेर श्रीमान आदू राम मेघवाल समाजसेवी बाड़मेर,श्रीमान रामचंद्र गर्वा अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोधपुर,श्रीमती कुसुम लता चौहान(एसडीम)आहोर,श्रीमान भगवान चंद गहलोत डीटीओ पीपाड़ सिटी,श्रीमान भोमाराम पंवार तहसीलदार सम,श्रीमान छगनलाल राठौड़(आरईएस) बालोतरा,श्री नारायण राठौड़ बीसीएमओ जैसलमेर,श्री भंवर लाल बिश्नोई थानाधिकारी गिड़ा,श्रीमती जानकी देवी चौधरी प्रधान गिड़ा,श्री शंकर लाल बोखा उप प्रधान गिड़ा,श्री ओमाराम मेघवाल पूर्व प्रधान सिवाना,श्री हेमंत भाटिया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष परेऊ, श्री छगन जोगसन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष-बालोतरा,श्री घेवर राम मेघवाल परेऊ,श्रीमती रुखमों देवी मेघवाल जिला परिषद सदस्य बाड़मेर,खेराज राम हुड्डा जिला परिषद सदस्य बाड़मेर,श्री रमेश बोस समाजसेवी सांचौर,श्रीमती शायरी देवी मेघवाल पंचायत समिति सदस्य जाजवा,श्री लालाराम बरवड़ पंचायत समिति सदस्य चीबी,श्रीमती वरजू देवी मेघवाल सरपंच जगराम की ढाणी, श्रीमती छग्गू देवी मेघवाल सरपंच मदों की ढाणी,श्रीमती मथरा देवी मेघवाल सरपंच-ग्राम पंचायत उतरणी,श्री गोविंद पंवार सरपंच देवपुरा-गोगासर,श्री शैलेंद्र वंदन सरपंच मेघवालों की बस्ती,श्री हेमाराम मेघवाल सरपंच रिडियतालर,श्री उम्मेदाराम बेनीवाल,श्री गणेशराम बुनकर समदड़ी,पपसा बोस शेरगढ़, श्री लक्ष्मण लोहिया,श्री गंगाराम डांगी कुंपलिया की उपस्थिति मंच को सुशोभित कर रही थी और इस आयोजन में चार चांद लगा रही थी।