मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की हेलीकाप्टर से भगवान हनुमान की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा

Breaking

छिदवाड़ा: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यहां हनुमान जयंती पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कमलनाथ ने सांसद नकुलनाथ और उनकी पत्नी प्रियानाथ ने हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की, वहीं सिमरिया में हनुमान जी प्रतिमा पर भी हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की, संदुर कांड पाठ किया गया। साथ ही दोंनो स्थानों पर उन्होंने पूजन-अर्चन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

7 अप्रैल को आजमगढ़ पहुंचेंगे गृह मंत्री व सीएम योगी हरिहरपुर में म्यूजिक कॉलेज का करेंगे शिलान्यास

कमलनाथ और नकुलनाथ ने भगवान श्रीराम, गदा पूजन और श्री नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर में पूजन किया, तत्पश्चात सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया द्वारा दशहरा मैदान से सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तक आयोजित गदा यात्रा को रवाना किया। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज हनुमान जयंती के अवसर पर संगीतमय सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया।जिसमें प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, जे.पी. धनोपिया, पूर्व मंत्री एवं विधायक पी.सी. शर्मा, मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

7 अप्रैल को आजमगढ़ पहुंचेंगे गृह मंत्री व सीएम योगी हरिहरपुर में म्यूजिक कॉलेज का करेंगे शिलान्यास