पूर्व चैयरमैन सैय्यद अनवर अजीम ने निकाली तिरंगा यात्रा

स्थानीय समाचार

मयंक बाजपेई
दरियाबाद बाराबंकी
दरियाबाद नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन सैय्यद अनवार अजीम के निदेशांनुसार भव्य तरीके से तिरंगा यात्रा निकाली नई दरियाबाद नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन सैय्यद अनवार अजीम के निदेशांनुसार रविवार को चैयरमैन प्रतिनिधि जमशीर खान के नेतृत्व में भारी संख्या के साथ भव्य तरीके से तिरंगा यात्रा निकाली यह तिरंगा यात्रा कैम्प कार्यालय से निकलकर सभी मोहल्लों में भ्रमण करके सदरगंज रोड़ पर स्तिथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद चैराहे पर भूमण करने के बाद वापस कैम्प कार्यालय पर समापन किया गया वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान पूर दरबाद तिरंगामय हो गया और सभी के चेहरों पर एक अलग खुशियों के साथ देशभक्ति की गीत सुनाई दे रही थी इस अवसर पर सकील किदवाई, चैधरी अहम सोनू, उमेश, सहजाद आलम, अब्दुल अली, कामिल चाचा, नबील, अकरम, जफर मिर्जा, शाहिद, अपाजू मुन्ना, सहित हजारों देशभक्त मौजूद रहे।