जंगली जानवर को लेकर कांबिंग करती वन विभाग की टीम, नहीं लगा सुराग

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: ग्राम पंचायत नसीरपुर के लोगों की नींद इन दिनों जंगली जानवर ने उड़ा रखी है। पिछले पांच दिनाें से यहां के लोग इसके भय से परेशान हैं। बृहस्पतिवार को ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पूरे दिन गश्त की लेकिन जंगली जानवर का सुराग नहीं लगा सकी।

छतौनी गांव के रहने वाले विक्रम की गाय पर बुधवार को जंगली जानवर ने हमला कर दिया था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। वन विभाग की टीम ने पहुंचकर आसपास खेतों में गश्त की लेकिन कुछ पता नहीं चला। बृहस्पतिवार की सुबह फिर जंगली जानवर की होने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर गश्त की। वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह का कहना है सूचना मिलने पर टीम गांव पहुंची। जंगली जानवर की तलाश की जा रही है।