पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटी गई कार, मोबाइल व घटना कारित करने में प्रयुक्त पेपर कटर बरामद

Breaking स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
स्वाट/ सर्विलांस टीम व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 05 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई कार, मोबाइल व घटना कारित करने में प्रयुक्त 01 अदद पेपर कटर बरामद किया। वादी मो0 हसीब पुत्र स्व0 मो0 शमीम निवासी टिकनियामऊ थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ ने थाना देवा पर सूचना दी कि दिनांक 08.08.2022 की रात्रि उसका पुत्र मो0 हफिज ओला की गाड़ी से ऑफलाइन तीन सवारियों को चारबाग स्टेशन से रामस्वरूप डिग्री कॉलेज तक छोड़ने के लिये जा रहा था कि मानसी मोटर्स ग्राम माती के पास तीनों सवारियों द्वारा पेपर कटर मारकर जानलेवा हमला कर उसे धक्का मार कर गाड़ी लूट कर भाग गये हैं। उक्त सूचना पर थाना देवा पर मु0अ0सं0 406/2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया।घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश पर स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से शुक्रवार को अभियुक्तगण हिमांशु वर्मा पुत्र रामनरेश वर्मा निवासी 1/933 सेक्टर जे जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ, अंशु सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी मकान न0 118 सेक्टर जी जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ, विपिन गौड़ पुत्र ओमप्रकाश निवासी 1/47 सेक्टर जी जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ मूल पता पाण्डेय पार कौड़ीराम थाना गगहा जनपद गोरखपुर, अविरल मिश्रा पुत्र रामबाबू मिश्रा निवासी ईडब्ल्यूएस 50 सेक्टर जी जानकीपुरम थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ और फैसल इंसाफ पुत्र इंसाफ अली निवासी मकान न0 58 इडेन इन्कलेव तुलसी रोड़ थाना गुडम्बा लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से घटना में प्रयुक्त एक अदद पेपर कटर, लूटी गई कार स्विफ्ट डिजायर व मोबाइल बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त में धारा 413/420/468/471/411/120बी/34 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम सब मित्र हैं, पूर्व सुनियोजित योजना के अनुसार अंशु सिंह, हिमांशु वर्मा और विपिन गौड़ ने चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से स्विफ्ट डिजायर कार को रामस्वरूप डिग्री कालेज तक छोड़ने के लिए कार चालक से बुक कराकर चिनहट मटियारी होते हुए किसान पथ पर शारदा नहर पुल के पास आकर विपरीत दिशा में सर्विस लेन पर चलने को कह कर मानसी मोटर्स, माती के पास सूनसान स्थान देखकर तीनों ने गाड़ी रुकवाकर चालक पर पेपर कटर से हमला कर गाड़ी लूट ली थी और गाड़ी में रखे कागजात और मोबाइल फेंक दिया। बाद में हम तीनों नें अविरल मिश्रा व फैसल इंसाफ को घटना के बारे में बताया और पाँचो लोग मिलकर आपस में योजना बनाकर गाड़ी की नम्बर प्लेट व कार के बाह्य स्वरूप में कुछ परिवर्तन कर दिया जिससे लोग कार को न पहचान सके। हम लोग कार को बेचने हेतु ग्राहक खोज रहे थे। अभियुक्तगण द्वारा अपनी जरूरतों की पूर्ति हेतु उक्त घटना कारित की गई।