संवाददाता सूर्यभान सिंह
बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र के मरौचा गाँव में मकान के बाहर रखें छप्पर में आग लगने से मोटरसाइकिल नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घण्टो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बीती शुक्रवार की देर रात ग्राम पंचायत सिलौटा मजरे मरौचा पुरवा निवासी जगजीवन परिवार के साथ मकान में सो रहे थे। इस दौरान मकान के बाहर रक्खे छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे बरामदे में रक्खी बाइक व गृहस्थी का सामान 5 हजार रुपये जलकर राख हो गए।