बाराबंकी: जिले में सुबेहा कस्बे में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के भवन के अंदर शुक्रवार सुबह को आग लग गई। इस आग में शाखा प्रबंधक के कक्ष में रखा कंप्यूटर सिस्टम और कागजात जल गए। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। कैश सुरक्षित होने पर बैंक कर्मियों ने राहत की सांस ली। थाना व कस्बा सुबेहा के बस अड्डे के पास बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। शुक्रवार सुबह 9:00 बजे बैंक बंद थी और इस दौरान स्थानीय लोगों ने बैंक के अंदर से धुआं उठते देखा। लोगों को यह समझते देर नहीं लगी कि बैंक में आग लग गई है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। आनन फानन बैंक कर्मियों को सूचना देकर उन्हें बुलाया गया। तब तक फायर बिग्रेड भी पहुंच गई।
फायर कर्मियों ने बैंक के अंदर घुस कर आग पर काबू पा लिया। आग शाखा प्रबंधक के कक्ष में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी थी। जिसे फायर कर्मियों ने बढ़ने नहीं दिया गया। करीब दो घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि आग में बैंक के तमाम अभिलेख, प्रिंटर, कंप्यूटर आदि जल गया है। गैस और बाकी जरूरी अभिलेख सुरक्षित हैं।