बैतूल: पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Breaking

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित यार्ड में खड़ी एक पैसेंजर ट्रेन में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिससे इसकी तीन खाली बोगियां जलकर खाक हो गईं। हालांकि, इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) चौकी प्रभारी एन. एस. ठाकुर ने बताया, ‘‘बैतूल से छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की बोगियों में आग लग गई। आगजनी की घटना की जांच की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि आग किस कारण से लगी यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

ठाकुर ने बताया, ‘‘बैतूल पहुंची पैसेंजर ट्रेन बैतूल रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर यार्ड में खड़ी थी। ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज अपराह्न लगभग 3:00 से 3:30 बजे के बीच ट्रेन के बोगी में अचानक आग लगी। बोगी से तेज आग की लपटें उठने लगी।

आग इतनी भीषण थी तीन बोगियां जलकर खाक हो गई हैं।’’ ठाकुर ने बताया कि रेलवे की तकनीकी टीम ने तत्काल जलती हुई बोगियों से अन्य बोगियों को अलग कर दिया। उन्होंने कहा कि अब आग पर काबू पर लिया गया है।