रामनगर बाराबंकी
रामनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड सूरतगंज के ग्राम पंचायत लोधौरा के गजपतिपुर ग्राम में शनिवार की रात्रि में आग लग गई जिसमें छः घर जलकर राख हो गए ।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीरथ के घर से शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे एक ही परिवार के सहजराम पुत्र सुकई, शिवकुमार पुत्र सुकई,अयोध्या प्रसाद पुत्र सुकई, महादेव पुत्र गरिबे,लल्लन पुत्र महादेव,रामकुमार पुत्र सुकई के घर व घर का पूरा सामान पूरी तथा घर में रखी कई बोरी गेहूं ,अनाज गुमटी व नगदी व अन्य सामान जलकर राख हो गया ।गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची थी। सूचना पाकर तहसीलदार रामनगर ने सुबह मौका मुआयना किया तथा संबंधित लेखपाल तथा ग्राम प्रधान को पीड़ित परिवार को राहत पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिये ।आग लगने की खबर पाकर क्षेत्रीय विधायक /पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवाई, विधायक प्रतिनिधि / पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने भी पहुंचकर पीड़ितों का कुशल क्षेम जाना तथा संबंधित अधिकारियों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए कड़े निर्देश दिए। जो विधायक नहीं आया पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भाजपा नेता अमित अवस्थी ने भी पहुंच कर पीड़ितों का हालचाल जाना ।
