भूसा से भरी दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग भूसा जलकर राख

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/रामनगर बाराबंकी
रामनगर थाना क्षेत्र में बने स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास कल्लू चौबे की दुकान में आधी रात को अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिसमे रखा भूसा जलकर राख बन गया। जब सुबह हुई तो कल्लू ने देखा कि दुकान में आग लग गयी तो इसकी सूचना सबसे पहले दुकान के किरायेदार सत्यदेव शुक्ला को दिया।
यह सूचना पाकर लखरौरा निवासी सत्यदेव शुक्ला नंगे पांव दौड़ते हुए दुकान पर आए तो देखा कि दुकान में रखा भूसा जलकर राख हो रहा था।
उसके बाद इसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी गयी जिसके बाद दमकल कर्मियों के द्वारा दुकान में लगी आग को बुझाया गया।लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी सूत्रों की माने तो यह आग आधी रात को लगी थी और सुबह तक आधे से ज्यादा भूसा जलकर राख बन चुका था।