तेज हवा के साथी बारिश से किसानों की हुई क्षति : खड़ी गेहूं की फसल पसरी,30% पैदावार का होगा नुकसान

BUSINESS Special

गाजीपुर/जखनियां 

NK9:संवाददाता सुरेश पांडेय

तेज हवा के साथी बारिश से किसानों की हुई क्षति : खड़ी गेहूं की फसल पसरी,30% पैदावार का होगा नुकसान

 

 जखनिया गाजीपुर। जखनियां तहसील के अंतर्गत समस्त गांव में आज सुबह 9:30 बजे से तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश से किसने की गेहूं की खड़ी फसल खेत में ही पसर गई। जिससे किसने की काफी क्षति हुई है। बारिश के वज़ह से जहां एक तरफ ठंड बढ़ी है कोई दूसरे तरफ किसानों को भारी नुकसान हुआ।

 

किसने की गेहूं की खड़ी फसल पक कर थी तैयार

 

किसने की गेहूं की फसल पूरी तरह पक्के तैयार थी किस बस सही समय का इंतजार कर रहे थे कि गेहूं का काटकर अब उसकी लड़ाई किया जाए लेकिन आज एकाएक बारिश होने की वजह से किसने की गेहूं की खड़ी फसल नमी और हवा के कारण खेतों में पसर गई जिससे किसानों की काफी क्षति हुई।

 

जखनिया कृषि सहायक अधिकारी बलवंत कुमार ने कहा कि अगर तेज बारिश साथ हवा चली तो खड़ी फसल पसर जाएगी तो तीस प्रतिशत नुकसान होगा।