किसान का बेटा बना मंडी परिषद मे सब इंस्पेक्टर

Special

 

जिले के मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के तरौल निवासी विवेक यादव पुत्र राम सिंह पिता का मंण्डी परिषद में सब इंस्पेक्टर पद के लिए मिली नियुक्ति पत्र। इनके पिता घर पर रहकर मेहनत से खेती बारी का काम करते हैं। इनके दो लड़के हैं। दोनों लड़के गांव में ही रहकर पढ़ाई करते थे। बड़ा लड़का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद नौकरी कर रहा हैं। वहीं छोटा लड़का विवेक यादव मान्धाता के कमला शरण यादव इंटर कॉलेज पितईपुर से इंटर की पढ़ाई की। आज घर पहुंचने पर घर वाले व गांव वालो ने घर पर पहुंचकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। पिता ने दूसरे बेटे को सफल होने पर अति खुशी के आशू निकल आये। कल मंण्डी परिषद में सब इंस्पेक्टर पद की नियुक्ति पर मिलने पर क्षेत्रीय विधायक जीतलाल पटेल व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद पूर्व प्रधान प्रधानपति कमलेश यादव, जयदीप यादव विरासत विरासत,जिला पंचायत प्रतिनिधि मो आरिफ एडवोकेट, प्रदीप पाल प्रदीप यादव, डाक्टर आजाद, सबीहुद्दीन, पूर्व प्रधान प्रधानपति कमलेश यादव, जयदीप यादव विरासत विरासतराम अभिलाष गुप्ता, राजकुमार यादव, सलाहुद्दीन आदि लोगों ने बधाई दी।