खटीमा में बोर्ड परीक्षा के विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दी गई विदाई*

Breaking

*बोर्ड परीक्षा के विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दी गई विदाई*

संवाददाता, ईश्वर सिंह  खटीमा

खटीमा- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिसैया के कक्षा 10 के छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही जनवरी फरवरी और मार्च माह में जन्म लेने वाले बच्चों का जन्म दिवस भी मनाया गया और उनके दीर्घायु की कामना की गई। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक परमानंद मौर्य के सौजन्य से छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह ने बोर्ड परीक्षा के समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना तथा जनवरी फरवरी-मार्च माह में जन्म लेने वाले बच्चों के दीर्घायु की कामना किया। इस अवसर मनोज कुमार मैथाणी, सूरज प्रकाश, मोहित चंद्र ओली, नरेंद्र सिंह, महेंद्र पाल कौर, रजिंद्र कौर तथा मंजू हेनरी आदि उपस्थित रहे।