संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ सगड़ी । जीयनपुर कोतवाली पर तैनात तैनात अपराध निरीक्षक का आयोजित हुआ विदाई समारोह जीयनपुर कोतवाल ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम देकर भावभिनी विदाई की गयी । जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली पर 12 जुलाई को तैनात अपराध निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी जो वर्ष 2012 बैच के एस आई है की गैरजनपद बलिया स्थानांतरण होने के बाद जीयनपुर कोतवाली पर शनिवार की देर शाम को भावभीनी विदाई दी गई इस दौरान जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय ने स्थानांतरित अपराध निरीक्षक की कर्तव्य निष्ठा व कार्य कुशलता की प्रशंसा कर अन्य लोगों को सीख लेने के लिए प्रेरित किया इस दौरान माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम देकर भावभीनी विदाई की गई इस दौरान मुख्य रूप से जीयनपुर एस एस आई देवेंद्र सिंह लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान अपराध निरीक्षक अमित त्रिपाठी सहित सुर्यदेव यादव,मनोज कुमार सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों व थाने पर तैनात सिपाहियों ने माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई की। वहीं अशोक दत्त त्रिपाठी ने अपने चार माह के कार्यकाल में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया इस दौरान जीयनपुर कस्बा के दर्जनों की संख्या में लोगों ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की।
