मनरेगा में नहीं थम रहा फर्जी हाजिरी का खेल

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला

रामनगर बाराबंकी संवाददाता

सुर्खियों में रहने वाली विकासखंड रामनगर में आजकल मनरेगा को लेकर कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।

दरअसल बीते लगभग एक सप्ताह से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक ब्लाक रामनगर में मनरेगा के खेल को उजागर किया है।

समाचार प्रकाशन के बावजूद भी प्रशासन के सम्बंधित अधिकारीगण कान में तेल डाले बैठे है।

जहां एक ओर जिले के डिप्टी कमिश्नर बी.के. त्रिपाठी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मनरेगा में लग रही फर्जी हाजरी की जांच कर उचित कार्रवाई करें तो वहीं रामनगर में तैनात खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार के संरक्षण में ग्राम पंचायतों में फर्जी हाजिरी का सिलसिला जारी है।

बताते चले कि ग्राम पंचायत अनूपगंज में महिला मेट आरती व ग्राम किंन्होली में महिला मेट जुली देवी द्वारा बीते पांच अप्रैल को महिला श्रमिकों की फर्जी हाजिरी लगाने का प्रकरण सामने आया है।

ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान की सांठ-गांठ के चलते श्रमिकों की फर्जी हाजिरी चढ़ाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। जबकि सूत्र बताते है कि सिर्फ इन्ही पंचायतों में नहीं बल्कि विकासखंड की अधिकतर ग्राम पंचायतों में फर्जी हाजिरी का खेल चल रहा है।

जब इस प्रकरण को लेकर रामनगर वीडिओ जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे तारीख के साथ मास्टर रोल और सब बताएं जिससे मैं उस पर कार्यवाही कर सकूं।
विडिओ की इस बात से यह साफ तौर पर प्रतीत होता है कि बीडीओ जानबूझकर अनजान बने हुए हैं और मनरेगा में चल रहे भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं।