बाराबंकी
जनपद बाराबंकी में विभिन्न लोगों से साइबर फ्राड/ऑनलाइन धोखाधड़ी कर बैंक खाते से रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर साइबर सेल बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता शारदा प्रसाद पुत्र हीरालाल निवासी रेलवे कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 30,000/-रुपये और अभिषेक पटेल पुत्र सहजराम निवासी ग्राम करखा पोस्ट असैनी थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 6,000/-रुपये के रुपयों को उनके बैंक खातों में वापस कराया गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता के चेहरे पर मुस्कान दिखी।
रिपोर्ट: राघवेन्द्र मिश्रा
