- रिपोर्ट.. ईश्वर सिंह
उत्तराखण्ड
ऊधम सिंह नगर के *खटीमा में आबकारी विभाग द्वारा छापेमारी गई* आज दिनाँक 15/9/22 को आबकारी निरीक्षक के निर्देशन में पंडरी,भोगोरी, बिस्टी, शक्तिफार्म,झाड़िगाव में छापेमारी की गई,। उत्तराखंड पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं को धर दबोचने का काम किया। वहीं एक तरफ आबकारी विभाग भी ऐसे लोगों पर भी कड़ाई से पेस आने लगी है। खटीमा आबकारी विभाग द्वारा एक आज एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया जिसके पास 30 पाउच मिला जो लगभग 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया ।
टीम में आबकारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट उपकारी निरीक्षक जेपी सिंह प्रधान आबकारी सिपाही जगदीश कुमार प्रधान आबकारी सिपाही नितेश भारद्वाज अन्य टीम मौजूद रहे।
पिछले दिनो में कुटरा, पचोरिया, चकरपुर, आल्हा वर्दी, बगिया घाट मै दबिश दी गई एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया गया है ।
आबकारी: 200 लीटर कच्ची शराब बरामद किया और 3000 लीटर लहन नष्ट कर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी हुई, आल्हा वृद्धि चकरपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग की छापेमारी छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट उप आबकारी निरीक्षक जेपी सिंह प्रधान आबकारी सिपाही जगदीश कुमार नितेश कुमार और रमाकांत मौजूद रहे।