जम्मू कश्मीर सड़क हादसे में कॉम्बिंग के समय शहीद हुआ एटा का लाल

स्थानीय समाचार

संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान
जम्मू कश्मीर। बस खाई में गिरने से बीएसएफ जवान एटा निवासी सुखवासी लाल शहीद हो गये। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की ड्यूटी से वापस बटालियन लौटते वक्त हुआ हादसा। हादसे में बीएसएफ के तीन जवान मौके पर ही शहीद होगये। सड़क हादसे में शहीद हुए जवानों में एक जवान एटा के थाना मलावन क्षेत्र के गांव अयार के निवासी भी थे। वह बीएसएफ में 1997 में फिरोजपुर पंजाब में भर्ती हुए थे। एटा के शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज सुबह पैतृक गांव अयार पहुंचा था। शहीद का पार्थिव शरीर पहुँचते ही गांव पसरा में मातमी सन्नाटा।थाना प्रभारी मलावन नित्यानंद पांडेय पुलिस बल के सहित शहीद के गांव अयार जा पहुंचे।